

YUVA VARG KA RASTRA K PRATI YOGDAAN
मैं युवा हूँ मुझे मूर्ख मत समझना,
तुम्हारे इन बोल-बालो में मैं नहीं फसूँगा..
अपनी यह नेता गिरी किसी ओर को दिखाना,
क्योंकि मेरा बस चला तो मैं NOTA भी दबा दूँगा।
आग लगा सकता हूँ तो बूझा भी सकता हूँ कुर्सी से तुम्हें मिंटो में हटा भी सकता हूँ ।
अपने राष्ट्र को सही दिशा में ले जा भी सकता हूँ, अपने राष्ट्र को सही दिशा दिखा भी सकता हूँ …
क्योंकि युवा मैं हूँ इसलिए मुझे मूर्ख मत समझना..मूर्ख मत समझना।